कबीरधामकवर्धा

शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस, हुआ विविध आयोजन

कवर्धा, 17 मई, 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे एवं सीएमएचओ एवं सचिव रेडक्रास डॉ सूजॉय मुखर्जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र कवर्धा में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे रेडक्रास सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, गमला सजाओ प्रतियोगिता एवं मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डेंगू बीमारी सबसे तेजी से बढ़ने वाला मच्छर जनित बीमारी है, और उसकी रोकथाम को लेकर जागरूकता लाने के लिए हर साल देश में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। भारत के लिए डेंगू अभी भी एक चुनौती है और इससे निपटने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूजॉय मुखर्जी ने बताया कि डेंगू में 104 फारेनहाइट डिग्री का बुखार होता है, जिसके साथ इनमें से कम से कम दो लक्षण होते हैं सिर दर्द, मांसपेशियों हड्डियों और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी लगना, आंखों के पीछे दर्द, ग्रंथियों में सूजन, त्वचा पर लाल चकत्ते होना है। डेगू की वजह से हर साल हजारों लोग परेशान होते हैं, डेंगू का मच्छर साफ रुके हुए पानी में होता है कई बार इसके लक्षण गंभीर हो सकते हैं् यह जानलेवा भी साबित हो सकता हैं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ.बी.एल.राज ने कहा कि डेंगू का मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है और आमतौर पर दिन में ही काटता है। डेंगू संक्रमित मच्छर के काटने के बाद वायरस व्यक्ति के खून में फैलता है और इसका इनक्यूबेशन पीरियड 2 से 7 दिनों का होता है। डेंगू की बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सीधे नहीं फैलती बल्कि इनक्यूबेशन पीरियड के दौरान संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद यदि मच्छर किसी अन्य व्यक्ति को काटता है तो दूसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है। इस अवसर पर डॉ. प्रियंका वर्मा, डॉ.निहारिका अम्बक्ट, जिला समन्वयक रेडक्रास बालाराम साहू, जयंत कुमार सलाहकार मलेरिया, राजेश सोनी सुपरवाइजर, सुरूचि देवांगन, दुर्गेश गुप्ता, हरिराम, अश्वनी श्रीवास्तव, लतावर्मा, उषा पात्रे, नीता सिंह, छबि साहू, मितानिन प्रशिक्षक तारकेष्वरी जोशी, सुधा पांडे, मितानिन ज्योति बाचकर, सुष्मा दुबे, लक्ष्मी जाट, सत्यवती, संगीता ठाकुर, राधा बांधे एवं समस्त मितानिन उपस्थित थें।

आयोजित प्रतिस्पर्धा में पुरस्कृत

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र कवर्धा में अयोजित रंगोली में प्रथम प्रतिक्षा बाचकर, मेहंदी में प्रथम संगीता ठाकुर, द्वितीय निशा, गमला सजाओ प्रथम लक्ष्मी जाट, द्वितीय रिया वानखेड़े, तृतीय अंजू दुबे, पेंटिंग में प्रथम कल्याणी मरकाम, द्वितीय पल्लवी जोशी, तृतीय माही केराम, सांत्वना तृतीय पुरस्कार तृतीय सविता मरकाम,तृतीय उद्रीका गंधर्व, तृतीय प्रमोद यादव, सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आयोजित प्रतियोगिता में रंगोली 7, मेंहदी 15, गमला 56, पेंटिंग 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button