जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने ग्रामीणों का जताया आभार, खैरा तुलसी में हुआ भव्य स्वागत

पंडरिया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 के नवनिर्वाचित सदस्य रामकुमार भट्ट मंगलवार को ग्राम पंचायत खैरा तुलसी एवं आश्रित ग्राम विपतपुर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात कर चुनाव में समर्थन और विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
ग्राम खैरा तुलसी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान रामकुमार भट्ट ने कहा, “आप सभी ने जो मुझ पर विश्वास जताया है और जिला पंचायत में प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा।”
भाजपा कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (किसान मोर्चा) एवं जिला प्रभारी बेमेतरा दिनेश मिश्रा, सरपंच गोविंद वैष्णव, उपसरपंच श्रवण धृतलहरे, आलोक शर्मा, पंचगण रघुनंदन वैष्णव, रमा यादव, कालिदास सहित भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
