कवर्धा – पाटिला जी का एक दिवसीय दौरा कवर्धा आगमन हुआ प्रवास पर स्थानीय सर्किट हाउस में स्थानीय लोगो के द्वारा जोरदार फूल माला से स्वागत किया गयाश्री पाटिला जी द्वारा उपस्थित लोगो से रूबरू होते हुए विभाग में चल रहे योजनाओ पर चर्चा करते हुए भूपेश सरकार की सराहना किया और बताया कि सरकार किसान गांव गरीब,युवा एवम महिला पर फोकस किया है जो सराहनीय हैछत्तीसगढ़ राज्य में पुनः कांग्रेस की सरकार बने हम सबको आने वाले चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए जिससे छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास किया जा सके उक्त अवसर पर कवर्धा कांग्रेस प्रभारी थानेश्वर पाटीला आगमदास अनंत बाबूदास गोप अजहर खान शिव महंत विरेंद्र जांगड़े राजेंद्र मारकंडे संतन सत्यवांशी सरपंच राजकुमार ध्रुवे कौशल कुमार संतोष डहरिया सरपंच घोठिया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे
Related Articles
Check Also
Close