कबीरधामइंदौरीकवर्धा

कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़े पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी, अब तक पांच तस्कर सलाखों के पीछे, मुख्य सप्लायर की भी जल्द होगी गिरफ्तारी*

कबीरधाम पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज  दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल एवं  पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तथा डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी एवं डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है साथ ही गांजा के प्रकरणों में एंड टू एंड विवेचना कर सोर्स और डेस्टिनेशन का पता लगाया जा रहा है। इसी क्रम में मामले में आज पांचवें आरोपी निखिल सोनवानी को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

 

*अब तक की कार्रवाई: कबीरधाम पुलिस की सटीक रणनीति का असर*

 

गत 07.01.2025 को चौकी दशरंगपुर, थाना पिपरिया के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर वाहन चेकिंग के दौरान हुंडई वेन्यु कार (CG-07-BX-5675) से 6.320 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। इस मामले में थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 10/2025, धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मौके से आरोपी धनराज पवार और मोहम्मद इरफान खान को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था।

 

इसके बाद मामले की गहन जांच, तकनीकी विश्लेषण और साक्ष्यों के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों तक पहुंच बनाई गई।

– 26.02.2025 को ऑनलाइन भुगतान करने वाले शिवम यादव को गिरफ्तार किया गया।

– 27.02.2025 को मुख्य सप्लायर रघुवीर उर्फ बिल्लू राउत को महासमुंद से गिरफ्तार किया गया।

– और आज 02.03.2025 को निखिल सोनवानी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।

 

*मामले में अब तक गिरफ्तार आरोपी*

 

1. धनराज पवार (राजनांदगांव) – मौके पर गिरफ्तार (07 जनवरी 2025)

2. मोहम्मद इरफान खान (राजनांदगांव) – मौके पर गिरफ्तार (07 जनवरी 2025)

3. शिवम यादव (खैरागढ़) – ऑनलाइन लेन-देन से जुड़े होने के कारण गिरफ्तार (26 फरवरी 2025)

4. रघुवीर उर्फ बिल्लू राउत (महासमुंद) – मुख्य सप्लायर, गांजा उड़ीसा से लाकर सप्लाई करता था (27 फरवरी 2025)

5. निखिल सोनवानी (राजनांदगांव) – 9 किलो गांजा खरीदा था, अन्य नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी दी (02 मार्च 2025)

 

*गिरफ्तार आरोपी ने उगले राज, कबीरधाम पुलिस के निशाने पर और तस्कर*

 

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए और गांजा सप्लाई नेटवर्क से जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए ग्राम नर्रा थाना कोमाखान, जिला महासमुंद निवासी रघुवीर उर्फ बिल्लू राउत को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गाया तब उसने बताया कि उसने मुख्य आरोपियों में से धनराज पवार को 15 किलो गांजा उपलब्ध कराया था पर पुलिस को आरोपी के कब्जे से केवल 6 किलो गांजा पकड़ा गया था इसलिए शेष मात्रा एवं और अधिक जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने माननीय न्यायालय से आरोपियों धनराज पवार और मोहम्मद इरफान से जेल में पूछताछ करने की अनुमति प्राप्त कर उनसे जेल में ही पूछताछ कर गांजा नेटवर्क से से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई और उनका तकनीकी विश्लेषण किया जिस पर यह खुलासा हुआ कि रघुवीर ने धनराज को 15 किलो गांजा उपलब्ध कराया गया था, जिसमें से धनराज पवार ने 9 किलो गांजा निखिल सोनवानी निवासी राजनांदगांव को बेचा गया था और शेष 6 किलो गांजा शिवम यादव के पास ले जा रहा था उसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था। आरोपी धनराज के बताए विवरण और तकनीकी जांच के आधार पर आज आरोपी निखिल सोनवानी को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आज दिनांक 02.03.2025 को आरोपी निखिल सोनवानी से पूछताछ करने पर उसने अन्य तस्करों के नाम भी उजागर किए हैं, जो इस नेटवर्क में सक्रिय रूप से जुड़े थे। पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी की दिशा में तेजी से कार्रवाई कर रही है।

 

कबीरधाम पुलिस स्पष्ट संदेश दे रही है कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में तकनीकी विश्लेषण, बैंक ट्रांजैक्शनों की जांच, कॉल डिटेल्स और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के जरिए पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है।

 

पुलिस को अब मुख्य सप्लायर और उसके अन्य सहयोगियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही और भी गिरफ्तारियां होंगी।

 

पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ अब तक की सबसे प्रभावी कार्रवाई बताते हुए कहा कि कबीरधाम पुलिस इस पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि उन्हें गांजा, नशीली गोलियों, ड्रग्स या अन्य मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व परिवहन की कोई भी सूचना प्राप्त हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जा सके।

 

– पुलिस अब निखिल सोनवानी द्वारा बताए गए अन्य तस्करों और सप्लायर्स की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

– उड़ीसा से जुड़े मुख्य सप्लायर तक पहुंचने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है, जो जल्द ही छापेमारी कर सकती है।

– पूरे गांजा सप्लाई नेटवर्क को खत्म करने के लिए साइबर सेल की टीम लगातार निगरानी रख रही है और संदिग्ध ट्रांजैक्शनों की जांच कर रही है।

 

कबीरधाम पुलिस: नशामुक्त और सुरक्षित समाज के लिए संकल्पबद्ध।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button