
कवर्धा -: विधानसभा सत्र के चौथे दिन पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रदेश एवं क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों को सदन में उठाया। उन्होंने वंदे मातरम् पर आयोजित विशेष चर्चा में सहभागिता करते हुए इसे स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा बताया और सांस्कृतिक गौरव पर जोर दिया।
भावना बोहरा ने शिक्षक भर्ती की स्थिति, मध्याह्न भोजन से बच्चों के बीमार होने के मामलों, शासकीय विद्यालयों में पुस्तक वितरण तथा ईओडब्ल्यू/एसीबी द्वारा दर्ज प्रकरणों में संलिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर सवाल किए। जवाब में बताया गया कि 2024-25 व 2025-26 में पांच अधिकारियों से जुड़े प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
पुस्तक वितरण को लेकर सरकार ने दावा किया कि मांग के अनुरूप सभी विद्यालयों में समय पर किताबें वितरित की गईं। वहीं मध्याह्न भोजन प्रकरण में संबंधित SHG/NGO के अनुबंध रद्द किए गए हैं। वनांचल क्षेत्रों में 19 विद्यालय शिक्षक विहीन और 1178 विद्यालय एकल शिक्षक वाले बताए गए।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि सदन में सवाल उठाने का उद्देश्य व्यवस्था में पारदर्शिता और सुधार सुनिश्चित करना है।





