कवर्धा-राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। 21 मई दिन रविवार शासकीय अवकाश होने से आज दिनांक-20.05.2023. को 11:00 बजे कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा कार्यालयीन पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को आंतकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आंतक और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि हमें अपने आसपास के आम जनों को भी आंतकवाद, नक्सलवाद और समाज में हो रहे अन्याय से अवगत कराना चाहिये, क्योंकि जो भी इस प्रकार के कृत्य को अंजाम देकर गलत रास्ते पर चल रहे हैं। निश्चित ही उसका अंजाम बहुत ही बुरा होता है। कहते हुए उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के आमजनों को जागरूक करें, कि यदि उनके अपने किसी कारणवश जो समाज के मुख्यधारा से भटके हुए लोग हैं। उन्हें समझाइश देकर राष्ट्रहित के लिए कार्य करने प्रेरित कर पुनः समाज से जोड़कर मुख्यधारा के साथ चलने हेतु अपील करने कहा गया, ताकि हमारा देश व राज्य पूर्णता नक्सलवाद, आतंकवाद मुक्त हो सके।
इस अवसर पर निरीक्षक (एम.) श्री विरेंद्र तारम, उप. निरीक्षक (एम.) श्री युवराजा आसटकर, सहायक उप.निरीक्षक (एम.) श्री सुनील राव, सहायक उप.निरीक्षक श्री सुरेंद्र यादव, सहायक उप.निरीक्षक श्री उत्तम साहू एवं समस्त कार्यालयीन स्टाप उपस्थित रहकर शपथ ग्रहण किये।