कवर्धा -अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् *माननीय सचिव सह आयुक्त आर संगीता एवं प्रबंध संचालक सी.एस. एम.सी.एल. श्याम लाल धावड़े के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे* के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय / धारण के विरूद्ध दिनांक 23.01.2025 को मुखबिर से प्राप्त मौखिक सूचनानुसार आबकारी वृत्त पंडरिया के *ग्राम कुंडा थाना कुंडा* में आरोपी *देवेंद्र पांडे उर्फ गोलू पांडे* के रिहायशी मकान से *30 नग पाव देशी मदिरा प्लेन कुल 5.4 बल्क लीटर* जप्त की गई। उक्त आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित की धारा *34(1)क, 34(2), 59(क)* के तहत प्रकरण कायम कर जेल दाखिल कर न्यायिक रिमांड में लिया गया । *वृत्त प्रभारी पंडरिया अभिनव आनंद बख्शी* के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई । कार्यवाही दौरान कवर्धा वृत्त प्रभारी गीता साहू, बोडला प्रभारी अभिनव कुमार रायजादा ,स लोहारा प्रभारी रामानंद दीवान ,आबकारी मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, आबकारी आरक्षक कमल मेश्राम, जगदीश उईके, वाहनचालक डायमंड साहू का विशेष योगदान रहा |