कवर्धा, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री, एवं कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन, आज शनिवार 18 जनवरी को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे। उनके दौरा कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 9:00 बजे शंकर नगर, रायपुर स्थित अपने निवास से कबीरधाम के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान वे सिमगा और बेमेतरा होते हुए कवर्धा पहुंचेंगे।
सुबह 11:00 बजे देवांगन पी.जी. कॉलेज इंडोर ऑडिटोरियम, कबीरधाम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अधिकार अभिलेखों का वर्चुअल वितरण किया जाएगा एवं सम्बोधित करेंगे।
इस आयोजन में सांसद संतोष पांडेय, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।कार्यक्रम के बाद मंत्री देवांगन
दोपहर 1 बजे वे पी.जी. कॉलेज इंडोर ऑडिटोरियम से नवीन विश्राम गृह कबीरधाम के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2 बजे, मंत्री श्री देवांगन नवीन विश्राम गृह से रायपुर स्थित अपने निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।