
कवर्धा, 19 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट एवं जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज कबीरधाम प्रवास के दौरान कवर्धा के पीजी कालेज मैदान में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौध रोपण किया गया। मंत्री श्री देवांगन आज शनिवार को कवर्धा के पीजी कालेज के आडोटोरियम में
स्वामित्व कार्यक्रम के शामिल होने आए थे। इस अवसर पर अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट, राजेंद्र चंद्रवंशी, संतोष पटेल, कैलाश चंद्रवंशी, कलेक्टर गोपाल वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी ने पौध रोपण किया।
