कबीरधामकवर्धा

राजा खड़गराज सिंह का स्वागत नारियल, फूल और पैसा भेंट कर रहे ग्रामीण

आम आदमी पार्टी के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी एवं सहसपुर लोहारा राजपरिवार के राजा खड़गराज सिंह अपने चुनावी दौरे में लगातार ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर लोगो से मिलकर समर्थन मांग रहे है। ग्रामीण राजपरिवार के सदस्य को अपने बीच पाकर राजा का भव्य स्वागत करते हुए राजा खड़ग राजा सिंह को नारियल, फूल, पैसा भेटकर उन पर अपना समर्थन जता रहे है। अपने सम्पर्क अभियान में राजा खड़ग राज सिंह सोनबरसा पहुँचे वहां वे संतोष मेरावी के निवास पहुंचकर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर मेरावी परिवार से उनका हाल चाल जाना इसके बाद गांव में स्थित आदिवासी समाज के पुराने देव स्थल पहुंचकर समाज के लोगो से चर्चा कर चुनाव में सहयोग की अपील की ग्राम सोनबरसा में महिला, पुरुष और युवाओं ने अपने बीच राजपरिवार के सदस्य को पाकर उनका स्वागत नारियल, फूल और पैसा देकर किया यहां के दर्जनों ग्रामीणों ने राजा खड़ग राज सिंह के समर्थन में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर तन, मन, धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पिपरिया ब्लॉक अध्यक्ष श्रावण श्रीवास,
राजेन्द्र धुर्वे,शशि धुर्वे, विनय धुर्वे,केदार कश्यप,देवलाल कश्यप, विवेक कश्यप,गोपाल कश्यप,कुशल कश्यप,धनेश्वर कश्यप,श्यामलाल धुर्वे के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।इसके पश्चात राजा खड़ग राज सिंह बटुआ कछार पहुंचकर सतनामी समाज के भवन में ग्राम मोहल्ला सभा को सम्बोधित कर लोगो से अपने लिए समर्थन मांगते हुए कहाँ की आप का परिवार और हमारा परिवार का संबंध कई पीढ़ियों से इस लिए मै अपने परिवार के पास उनका हाल चाल जानने आया हूँ। और मै आप जैसे इस विधानसभा क्षेत्र के मेरे हजारों परिवारजन की सेवा और उन्नति के लिए चुनाव लड़ रहा हूँ। इस अवसर पर यहां दर्जनों महिला,पुरुषो और युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद राजा खड़ग राज सिंह सहसपुर लोहारा के सुदूर वनाँचल के गांव सरई पतेरा पहुँचे जहाँ झूला के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर यहां सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से उनका हाल चाल जाना और उनकी समस्या को सुनी। राजा की उपस्थिति से ग्रामीण बहुत उत्साहित नजर आये उनसे मिलने और उनके साथ फोटो खींचने की होड़ मच गई और ग्रामीणों ने यहां भी आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजा खड़ग राज सिंह के समर्थन में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अंजू साहू ब्लाक प्रमुख,धन्ना साहू,लखन साहू छंन्नू साहू,बिसे लाल साहू जितराम साहू,समलू मरकाम,गणेश मरकाम, गोविन्द साहू के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ज्ञात हो की जब से राजा खड़ग राज सिंह चुनाव मैदान में उतरे तब से वो लगातार ग्रामीणों से उनके गांव पहुंचकर मिल रहे है जिससे ग्रामीण लगातार उनके समर्थन में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button