उपेन्द्र किंडो बने कवर्धा तहसीलदार
मनीषकुमार वर्मा होगे पिपरिया तहसीलदार
कवर्धा जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे के द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था के तहत निम्नांकित अधिकारी का नवीन पदस्थापना जिला के अंतर्गत तबादला किया गया है जिससे प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने के दृष्टिकोण से किया गया जिसका सीधा फायदा आमजन को अपने राजस्व संबंधी कार्य कराने मे फ़ायदा मिलेगा