कुंडा पुलिस ने अवैध शराब के भंडारण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब और नकदी बरामद की गई है। यह कार्रवाई **पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई (IPS)** के निर्देशन और **अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल** तथा **पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव** के कुशल मार्गदर्शन में की गई।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि **सुमन दिवाकर** नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध देसी शराब का भंडारण कर उसे बिक्री के लिए तैयार कर रहा है। इस सूचना पर थाना कुंडा की पुलिस टीम ने तुरंत योजना बनाकर आरोपी के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से 209 पाव देसी मदिरा प्लेन (प्रत्येक 180 मिलीलीटर) बरामद की गई, जिसका कुल माप 37.0276 बल्क लीटर है। इसके अतिरिक्त आरोपी के पास से ₹800 की नकदी भी जब्त की गई। जब्त शराब और नकदी की कुल अनुमानित कीमत ₹19,610 है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान **सुमन दिवाकर**, पिता दरबार सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी डबरी, थाना कुंडा, जिला कबीरधाम के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध **थाना कुंडा** में प्रकरण दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
यह कार्रवाई **थाना प्रभारी महेश प्रधान** के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में निरीक्षक विनोद खंडे, प्रधान आरक्षक भोला सिंह, आरक्षक जलेश्वर कश्यप, अनुज दिवाकर, विकास श्रीवास्तव, संजय मरावी, महिला आरक्षक बबली चंद्राकर ने मुख्य भूमिका निभाई। **साइबर सेल टीम** से निरीक्षक आशीष कंसारी, प्रधान आरक्षक वैभव, और आरक्षक आकाश का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई (IPS) ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिस सतर्क है और इस दिशा में लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस टीम के समर्पण और तत्परता की प्रशंसा की और नागरिकों से अपील की कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को तुरंत दें।