कवर्धा- इन दोनों कवर्धा जिला के चिल्फी चेक पोस्ट में अवैध वसूली का कारोबार जोरों शोरों से चल रहा है सूत्रों से जानकारी चेक पोस्ट पर बैठे अधिकारी कर्मचारी द्वारा बड़ी गाड़ियों से जांच के नाम पर खुलेआम पैसा की मांग किया जाता है पैसा नहीं देने पर गाड़ी खड़ी कर दी जाती है जिसकी शिकायत कई बार मीडिया के माध्यम से गाड़ियों के ड्राइवर ने की है विगत बहुत समय से चल रहा है जिसकी जानकारी उच्च अधिकारी को होने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होता
जिससे उनका हौसला बुलंद है और वह लगातार गाड़ियों के जांच के नाम पर खुलेआम पैसा की वसूली की कारोबार चल रहा है मानो तो सीधा-सीधा थोक में पैसा मांगा जाता है कई घंटे तक गाड़ियों को रोक ली जाती है जांच ओवरलोडिंग के नाम से वसूली की जाती है ट्रक ड्राइवर ने बताया कि कर्मचारियों के द्वारा बहुत परेशान किया जाता है चिल्फी चेक पोस्ट मे और चिल्फी चेक पोस्ट में कर्मचारियों के अलावा से करवाया जाता है जिसकी जानकारी उच्च संबंधित विभाग को होने के बावजूद कार्रवाई नहीं किया जाता क्या इनको वसूली करने की छूट दे दी गई है या इनका कोई डर नहीं है शिकायत से क्या इनके ऊपर हाथ है किसी का
ओडिशा तक यहां से जाती हैं गाड़ियां
राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है। 32 किमी के इस रास्ते को एनएच- 12ए के नाम से भी जानते हैं। यह रास्ता चिल्फी बॉर्डर से मध्यप्रदेश के मंडला के मोतीनाला को जोड़ता है।
जबलपुर से रायपुर और उससे आगे ओडिशा जाने वाले भारी वाहन माल ढुलाई के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते हैं।