लोकसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए महिला कांग्रेस के अध्यक्ष व् पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष सीमा अनंत ने कहाँ कि 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम इंडिया गडबंधन के लिए सुखद रहा है जनता का भरपूर सहयोग मिला और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ख़ासतौर पर मोदी की हिटलर शाही सरकार को देश की जनता ने नकार दिया है भले ही इंडिया गडबंधन को पूर्ण बहुमत नहीं मिला लेकिन मोदी को देश की किसान युवा मज़दूर महिलायें व् आम जनता ने ख़बरदार कर दिया है कांग्रेस व् गडबंधन दल को जो सहयोग जनता ने आशीर्वाद दिया सबको धन्यवाद ज्ञापित कृति हूँ !
