आज दिनांक 07/10/2024 को छ ग अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ एवम् छ ग सर्व आदिवासी समाज (रूढ़ी जन्य परंपरा आधारित )के प्रतिनिधि मंडल नव पदस्थ जिलाधीश गोपाल वर्मा जी एवम् तहसीलदार रेंगाखार परमेश्वर मंडावी जी से सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट किया गया l माननीय गण को संगठन के द्वारा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई l
Dr एस आर चुरेंद्र साहब सिविल सर्जन बेमेतरा( सेवा निवृत) एवम् जिला संरक्षक को कुशलता पूर्वक शासकीय सेवा पूर्ण करने पर संगठन पदाधिकारियों ने निज निवास में उपस्थित होकर आदिवासी परंपरा अनुरूप पीला गमछा गुलदस्ता एवम् स्मृति चिन्ह भेट किया गया साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों और उनके योगदान को साझा किया गया l dr साहब ने आगे सामाजिक सेवा के लिए हमेशा अपनी *महती* भूमिका अदा करने की बात कही l
विगत दिनों पिकअप गाड़ी के पलटने से घायल हुए ग्राम मजगांव स लोहारा के सामाजिक लोगों से संगठन के पदाधिकारियों ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर हाल – चाल जाना l उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की बात कही साथ ही जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना किए l
उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे , सुदर्शन नेताम ,रोहित कुमार धुर्वे,विनय ध्रुव,कैलाश मंडावी ,मीनाक्षी धुर्वे, मानकुंवर धूमकेती ,सुखनंदन धुर्वे ,राजकुमारी धुर्वे,कुसुमलता धुर्वे, देवकुमारी ठाकुर ,कल्पना मरावी , फागू मरावी,दिलीप कुमार धुर्वे ,महेश मरावी , हुकमी धुर्वे,रेवती धुर्वे,संतोषी धुर्वे,भगेला मरावी, आदि उपस्थित रहे l