क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद संतोष पांडेय के मुख्य आतिथ्य में अशोका पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं, स्काउट/गाइड एवं शिक्षकों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म दिवस को ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम को लेकर बाबा भोरमदेव मंदिर परिसर में सफ़ाई अभियान चलाया गया । जिसमें बच्चें सुबह स्कूल आते ही भोरमदेव मंदिर के लिए रवाना हुए एवं सभी बाबा भोरमदेव जी का दर्शन कर मंदिर परिसर में स्वच्छता में लग गए जहाँ छात्राओं ने मंदिर परिसर के अंदर की साफ सफाई एवं छात्रों की टीम ने मंदिर परिसर के बाहर के आवागमन रोड एवं तालाब के आसपास सफाई किया । इस कार्यक्रम से स्कूली बच्चें सभी जान मानस में स्वच्छता का संदेश दिए और प्रेरित किये कि स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण हो सकता हैं। साफ सफाई हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और स्वच्छ समाज से ही हम उन्नत और निरोगी भारत की कल्पना कर सकते हैं । स्वच्छता के पश्चात सभी बच्चों ने मंदिर परिसर में भोजन पश्चात भजन कीर्तन करते हुए समस्त दर्शनार्थी के मन मोह लिए, सभी बच्चों ने अतिथियों के सामने अपने कला का प्रदर्शन भी किया एवं सभी का मन मोहते हुए पूरे परिसर में शिव-भजन एवं मातारानी का भक्तिमय माहौल बना दिया । स्वच्छता अभियान में भोरमदेव मंदिर परिसर में NSS के जिला अधिकारी श्री मति कामता परिहार जी, PG कॉलेज कवर्धा के प्राचार्य बी एस चौहान जी, बोड़ला कॉलेज के प्राचार्य एवं हमारे अभिभावक उमेश पाठक जी साथ NSS के कार्यक्रम अधिकारीगण, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक सौरभ स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन, सारिका देवांगन जी, स्कूल के प्राचार्य लोकनाथ देवांगन सहित समस्त टीचिंग स्टाफ एवं स्कूल के समस्त स्काउट/गाइड उपस्थित थे । इसी के साथ सभी अतिथियों ने मिलकर मंदिर परिसर में सफाई अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं समस्त मानव समाज को स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज हेतु प्रेरित किया ।