
शास प्राथ शाला सिंघनपुरी (गो) संकुल बा चारभाठा वि ख स/लोहारा मे संकुल स्तरीय “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम रखा गया ।साथ ही पालको एवं माताओ हेतु “शाला सुरक्षा प्रशिक्षण’ भी रखा गया ।कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे माताओ और पालको की उपस्थिति रही।अंगना मे शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो और माताओ के द्वारा विभिन्न गतिविधियों द्वारा संतुलनबनाना,रंगो की पहचान,वर्गीकरण,गणितीय संक्रिया,पठन् कौशल,आकृति पहचान आदि कौशलो का प्रदर्शन किया गया ।कर्यक्रम का संयोजन एवं मंच संचालन श्री राजेश कुम्भकार प्रधानपाठक के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्या रूप से संकुल प्राचार्य श्री महेन्द्र साहू ,संकुल समन्वयक श्री अनिल मागरे, मिडिल स्कूल हेडमास्टर श्री अजय कौशिक ,श्री कैलाश मंडावी, श्रीमती हेमा नेताम ,श्रीमती रामेश्वरी उइके तथा smc के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे ।
बच्चो के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
बाल सरंक्षण अधिनियम के बारे मे जानकारी प्रदान कर माताओ को जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
