महिला कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष सीमा अनंत ने लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, यौन उत्पीड़न ,स्कूली छात्रों के साथ छेड़छाड़ जैसी पर चिंता व्यक्त करते हुए क़ानून व्यवस्था पर सवाल किया कि क्या आख़िर कब तक ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती रहेगी और हम घटना पर दुःख जताकर अपनी ज़िम्मेदारी से बचते रहेगें।

घटना चाहे देश के किसी भी राज्य का हो या शहर का हो या गाँव। महिलाए कही भी सुरक्षित नहीं हैं
घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं सरकार व पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने असफल साबित हो रही है।
चाहें दुर्ग डीपीएस स्कूल में मासूम बच्चों के साथ हुए घटना हो या बस स्टैण्ड रायपुर के सार्वजनिक स्थल का जहां पर महिला के साथ हुई रेप का मामला हो आज अभिवावक व महिलायें डरी सहमी हुई है । लगातार मीडिया अन्य माध्यम से प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सजग हो जाने के लिए अवगत कराया जाता है पर नज़रंदाज़ कर दिया जाता है और घटनायें घट जाती है ।
देश में पहली बार ऐसा हुआ हैं कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठी राष्ट्रपति को माहिलाओ की सुरक्षा ओर कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए अपनी बात रखनी पड़ी ।
महामहिम द्रोपति मूर्मू ने कहा कि मैं बुरी तरह डरी हुई और स्तब्ध हूं ।
केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार पर सवाल उठ रहा है देश कि प्रथम व्यक्ति महामहिम राष्ट्रपति ने पीड़ा जताई है इससे समझ आता हैं कि स्थिति कितनी गंभीर हैं ।
