कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डाॅ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अपराध पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश लगाने लगातार असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना पंडरिया में दिनांक- 12.07-2024 को प्रार्थिया द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई, कि दिनांक-17-05-2024 को थाना फास्टरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंघनपुरी के भवन कुमार अंचल के द्वारा पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर पीडिता के मर्जी के बगैर जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाता रहा, पीडिता की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376(2)n,34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर उचित दिशा-निर्देश प्राप्त कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए, पंडरिया पुलिस आरोपी के पता साजी में जुट गये। दिनांक- 13.07.24 को आरोपी भवन कुमार पिता डोमन प्रसाद उम्र 21 साल निवासी सिंघनपुरी थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली (छ.ग.) को पकडा गया, साथ ही आरोपी के साथ पीडिता को भगाने में सहयोग करने वाले साथी विधि से संघर्षरत किशोर बालक को भी पकडा गया, आरोपी भवन कुमार से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार किया गया साथ ही आरोपी द्वारा प्रकरण में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा लियो सोल्ड को जप्त कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष् पेश किया गया है।
प्रकरण के पीडिता को भगाने में सहयोग करने वाले विधि से संघर्षरत किशोर बालक के विरूद्ध पृथक से विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सउनि. पंचराम वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी, प्रभाकर बन्छोर, अभिषेक शर्मा, भुने्श्व्र कौशिक ,मआर.रतनी मरावी का विशेष योगदान रहा।