टीएमसी साँसद कल्याण मुखर्जी व काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के असंसदीय व्यवहार पर
कवर्धा- दो दिवस पूर्व लोकसभा एवं राज्यसभा में असंसदीय व्यवहार करने पर विपक्ष के सांसदों को निलंबित किया गया था । निलंबन के दौरान लोकसभा भवन परिसर में प्रोटेस्ट कर रहे विपक्षी सांसदों में मौजूद टीएमसी के सांसद कल्याण बैनर्जी ने अशोभनीय व्यवहार प्रदर्शित करते हुए उप राष्ट्रपति एवं सभापति जगदीप धनकड़ का मिमिक्री कर उनका मजाक बना रहे थे । इस दरम्यान काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके राहुल गाँधी भी उनका वीडियो बनाते हुए इस अशोभनीय व्यवहार का लुफ्त उठा रहे थे । न्यूज चैनलों में फुटेज जारी होने के बाद देश भर में विपक्षी सांसदों की निंदा हो रही है । इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में कवर्धा स्थानीय सिग्नल चौक में राहुल गाँधी का पुतला दहन किया गया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मुद्दा विहीन हो चुकी विपक्ष अब स्तर हीन कृत्य करने लगे है । यह लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन के साथ उपराष्ट्रपति जैसे संविधानिक पदों का भी अपमान है । इस तरह प्रदर्शन कर विपक्ष और उनके सरगना राहुल गाँधी देश को अपमानित करने का कार्य कर रहे है इस कृत्य का जितना भी निंदा किया जाए कम है । ऐसे अशोभनीय प्रदर्शन पर विपक्ष के सांसदों का सदस्यता आजीवन समाप्त कर दिया जाना Don’t ।
इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री संतोष पटेल उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर चंद्रकार, मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी,पन्ना लाल चंद्रवंशी,निर्मल द्विवेदी ,राजा टाटिया,श्रीकान्त उपाध्याय,जसवंत छाबड़ा,सचिन गुप्ता,रामविलास चंद्रवंशी, दुर्गेश अवस्थी, सौरभ सिंह, अजय ठाकुर,सचिन अग्रवाल, हर्ष खुराना,यश भट्ट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।