कवर्धा – कवर्धा विधानसभा 72 के निर्वाचन में निर्दलीय प्रत्याशी मै रामजी मेरावी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय शर्मा को अपना समर्थन दिया .उन्होंने लिखित में समर्थन देकर कहा भारतीय जनता पार्टी ने विजय शर्मा जी को कवर्धा विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किया है . चुनाव प्रचार के दौरान मैंने विजय शर्मा का क्षेत्र की जनता के साथ सीधा संबध महशुस किया . श्री शर्मा द्वारा जनता के लिए समर्पण भाव से किये गये कार्यो को जाना .
मैंने अपने चुनाव प्रचार दौरान पाया कि विजय शर्मा न केवल भारतीय जनता के प्रत्याशी है अपितु वे जनता के दिलो में राज करने वाले सहज ,सरल और मिलनसार सभी के सुख दुःख में सहयोगी नेता है .
इसलिए अपने मन की आवाज को सुनकर मै विजय शर्मा भैया का समर्थन करता हूँ आज दिनांक से मै अपना चुनाव प्रचार बंद कर विजय भैया के प्रचार प्रसार में सहयोगी रहूँगा . मै कवर्धा विधानसभा के जनता माता बहनों से अपील भी करता हूँ जैसे आपने विजय शर्मा को अपने दिलो में स्थान दिया है वैसे ही ७ नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान कर विजय शर्मा को भारी बहुमत से जीत दिलाये .
इस दौरान गमछा पहनाकर रामजी मेरावी का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा परिस्थियों को समझते हुए कवर्धा की जनता की भलाई के लिए आपने अपने सहृदय का परिचय दिया इसका मै स्वागत करता हूँ . स्वयं से ऐसा फैश्ला लेना किसी प्रत्याशी का बड़ी बात है .
इस दौरान अपने सैकड़ो समर्थको के साथ रामजी मेरावी ने विजय शर्मा का समर्थन किया .