कबीरधामकवर्धा

विधानसभा आम निर्वाचन 2023

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था और फोर्स डिप्लॉमेंट संबधी ली बैठक

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा में कानून और सुरक्षा व्यवस्था, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्थैतिक निगरानी दल, विडियों निगरानी टीम और विड़ियों अवलोकन टीम के संबंध में एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोबे ने कहा कि निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य में सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निवर्हन निष्ठापूर्वक करेंगे। निर्वाचन कार्य में लगे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा बलों के ठहरने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्थैतिक निगरानी दल, विडियों निगरानी टीम और विड़ियों अवलोकन टीम को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज बिसेन सहित सर्व एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

फ्लाइंग स्क्वॉड टीम निर्वाचन कार्यो की 24 घंटे रखेगी निगरानी

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया व 72 कवर्धा के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीम का गठन किया गया है। फ्लाइंग स्क्वॉड टीम निर्वाचन प्राक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में व्यय अनुवीक्षक अंतर्गत प्रत्याशी, राजनैतिक दल द्वारा अत्याधिक प्राचार व्यय, रिश्वत के रूप में नगद या वस्तु वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला, बारूद, शराब वितरण या परिवहन एवं असामाजिक तत्वों आदि के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। फ्लाइंग स्क्वॉड टीम 24 घंटा कार्यरत रहेंगे। इसमें 03 पाली सुबह 06 बजे से 02 बजे, दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे और रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक टीम में एक अधिकारी और 02 पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया अंतर्गत तहसील पंडरिया, कुण्डा, कुकदूर, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 पंडरिया अंतर्गत तहसील कवर्धा, बोड़ला, पिपरिया, रेंगाखार और सहसपुर लोहारा के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, सहायक अधीक्षक और कृषि विकास अधिकारी सहित प्रत्येक टीम में 02 पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।

स्थैतिक निगरानी दल स्थैतिक निगरानी दल चेकपोस्ट में रहेगी 24 घंटे तैनात

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया व 72 कवर्धा के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है। स्थैतिक निगरानी दल निर्वाचन प्राक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्याधिक प्रचार व्यय, रिश्वत के रूप में नगद या वस्तु वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला, बारूद, शराब वितरण या परिवहन एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगी। स्थैतिक निगरानी दल 24 घंटा कार्यरत रहेंगे। इसमें 03 पाली सुबह 06 बजे से 02 बजे, दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे और रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक टीम में एक अधिकारी और 02 पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। स्थैतिक निगरानी दल चेकपोस्ट कापादाह, महका, कुकदूर, चिल्फी, दशरंगपुर, खारा और बिड़ोरा में तैनात रहेंगे।

विडियों निगरानी टीम और विड़ियों अवलोकन टीम गठित

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया व 72 कवर्धा के लिए विडियों निगरानी टीम और विड़ियों अवलोकन टीम का गठन किया है। टीम द्वारा निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले क्रिटीकल घटनाओं की विड़ियोंग्राफी की निगरानी के लिए विड़ियों ग्राफर के साथ कार्य करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को अधिकृत किया गया है। यह निगरानी दल व्यय प्रेक्षक के निगरानी के लिए कार्य करेगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया अंतर्गत तहसील पंडरिया, कुण्डा, कुकदूर, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा अंतर्गत बोड़ला, रेंगाखार, पिपरिया और सहसपुर लोहारा में निगरानी रखेगी।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button