कबीरधामपंडरिया

हर ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने प्रतिबद्ध भाजपा सरकार : पंडरिया विधायक भावना बोहरा

  • कवर्धा/पंडरिया। ग्रामीण व वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और जनभागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित स्वस्थ पंचायत एवं जन संवाद सम्मेलन में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सहभागिता की। सामुदायिक भवन पंडरिया, वीर सावरकर भवन कवर्धा एवं मंगल भवन सहसपुर लोहारा में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
    विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पंडरिया विधानसभा के ग्रामीण, आदिवासी और वनांचल अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने बताया कि गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है।
    उन्होंने आगे कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, सुरक्षित प्रसव और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मितानिन दीदियां, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर टीकाकरण, पोषण जागरूकता और प्राथमिक उपचार जैसी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।
    भावना बोहरा ने यह भी बताया कि स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और पोषण अभियान को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर लागू किया जा रहा है। वनांचल क्षेत्रों की भौगोलिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस सेवाएं और स्वास्थ्य शिविरों का विस्तार किया गया है, ताकि इलाज हर व्यक्ति तक पहुंच सके।
    उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में पंडरिया विधानसभा में ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत किया जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, मितानिन माताएं-बहनें एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button