
कबीरधाम पुलिस ने 48 घंटे में अंधे कत्ल का किया खुलासा
थाना लोहारा अंतर्गत ग्राम पैलपार में खेत के कुएं से युवक का शव मिलने के अंधे कत्ल मामले का कबीरधाम पुलिस ने मात्र 48 घंटे में सफल खुलासा किया। मृतक की पहचान किशन उर्फ पाव वर्मा (25 वर्ष), निवासी ढेकापुर के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, अमित पटेल एवं डीएसपी आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में गठित टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं गहन पूछताछ के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि 05 जनवरी 2026 को शराब भट्ठी के पास पहले मारपीट व चाकू से हमला कर, बाद में मुक्तिधाम के समीप लकड़ी के बत्ते से प्राणघातक वार कर हत्या की गई। इसके पश्चात शव को भारी पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया गया। घटना का स्थल पुनर्निर्माण (रिक्रिएशन) कराया गया तथा चाकू, लकड़ी का बत्ता, मोटरसाइकिल एवं रस्सी जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
प्रकाश धुर्वे (25 वर्ष)
उमेश उर्फ लक्की राजपूत (20 वर्ष)
खेमलाल उर्फ ईशु निषाद (20 वर्ष)
(सभी निवासी वार्ड क्रमांक 09, थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा)
प्रकरण में तीन अपचारी बालक भी संलिप्त पाए गए हैं, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। विवेचना जारी है।
यह संपूर्ण कार्यवाही थाना लोहारा, साइबर थाना कबीरधाम एवं थाना थान खम्हरिया की संयुक्त टीम द्वारा संपन्न की गई।





