
कवर्धा।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया में शीघ्रता लाने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा से भेंट कर ज्ञापन सौंपा गया। यह प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँचा, जहाँ पदोन्नति संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान जिले में प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करने, गोपनीय चरित्रावली कार्य में तेजी लाने तथा जल्द से जल्द डीपीसी आयोजित कर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने का आग्रह किया गया।
साथ ही फेडरेशन द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर सुझाव दिए गए, जिसमें यह प्रमुख रहा कि जिन सहायक शिक्षकों की पदोन्नति हो, उन्हें वर्तमान कार्यस्थल पर ही पदस्थ किया जाए। इसके अलावा सेवानिवृत्ति के निकट शिक्षकों को काउंसलिंग की वरिष्ठता सूची में प्राथमिकता देने तथा यदि कोई शिक्षक काउंसलिंग में सम्मिलित नहीं होता है तो प्रतीक्षा सूची के माध्यम से पदपूर्ति किए जाने का प्रस्ताव रखा गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला कबीरधाम के जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष केशलाल साहू, उपाध्यक्ष नवीन सिंह ठाकुर, प्रहलाद वैष्णव, हितेंद्र सोम, शंकर पाली, अशोक विनायक, झुमुक लाल बंछोर, राकेश खरे, उमेश ठाकुर, अर्चना तिवारी, रश्मि केशरवानी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।





