
कवर्धा, 28 जनवरी 2026।
भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा द्वारा गन्ना किसानों के खातों में 7.95 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 39.84 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। यह पहल उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से संभव हुई है।
कलेक्टर एवं कारखाने के प्राधिकृत अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में लगातार भुगतान किया जा रहा है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
कारखाना प्रबंधन के अनुसार अब तक 1,96,010 मीट्रिक टन गन्ने की पेराई कर 2,24,157 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया जा चुका है। प्रबंधन ने सभी सदस्य एवं गैर-सदस्य किसानों से सर्वे के अनुरूप अधिकतम गन्ना आपूर्ति की अपील की है, ताकि पेराई अवधि बढ़े और समयबद्ध भुगतान जारी रखा जा सके।
कारखाना द्वारा एफआरपी के अतिरिक्त रिकवरी राशि, शासन बोनस, रियायती दर पर शक्कर वितरण, उन्नत बीज, प्रशिक्षण सुविधा तथा किसानों व श्रमिकों के लिए 5 रुपये में भोजन जैसी सामाजिक पहलें भी संचालित की जा रही हैं। प्रबंधन ने किसानों से सहकारी व्यवस्था को मजबूत करने में सक्रिय सहभागिता की अपील की है।




