सीजी टीईटी 2026: परीक्षा प्रेक्षकों को मिला प्रशिक्षण, 1 फरवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा
कवर्धा, 28 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजी टीईटी) 2026 का आयोजन 1 फरवरी को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में परीक्षा प्रेक्षकों की बैठक लेकर शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी परीक्षा संचालन के निर्देश दिए।
डिप्टी कलेक्टर आर.बी. देवांगन ने प्रेक्षकों को विस्तृत प्रशिक्षण देते हुए परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश, सुरक्षा एवं गोपनीयता प्रावधान, समय-सारणी, तकनीकी प्रक्रियाएं तथा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की जानकारी दी। परीक्षा दो पालियों में होगी—प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 3 से शाम 5.45 बजे तक।
प्रथम पाली में 9 केंद्रों पर 2967 तथा द्वितीय पाली में 14 केंद्रों पर 4407 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल, फ्लाइंग स्क्वॉड, समय पर प्रश्नपत्र वितरण एवं नियमित निरीक्षण सहित आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पूर्व केंद्र पहुंचने, प्रवेश पत्र व वैध पहचान पत्र साथ रखने तथा प्रतिबंधित सामग्री न लाने की अपील की गई है।

