कवर्धा, 17 जनवरी 2025 — पंडरिया विकासखंड के कुकदूर धान उपार्जन केंद्र में खरीदी में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर केंद्र प्रभारी अमित बाजपेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिला स्तरीय जांच दल के भौतिक सत्यापन में 628 क्विंटल धान कम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख 292 रुपये आंकी गई है। खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम ने बताया कि कमी उजागर होने के बाद यह कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में लापरवाही या गड़बड़ी पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर और नोडल अधिकारियों को रीसाइकलिंग रोकने, किसानों की सहमति से रकबा समर्पण कराने तथा पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रखने के निर्देश दिए गए।
अवैध धान पर कड़ी कार्रवाई
जिले में अब तक अवैध धान के 109 प्रकरण दर्ज कर 11,607 क्विंटल धान जब्त किया गया है। 46 वाहनों को भी जब्त कर मंडी व थानों में रखा गया है। अवैध परिवहन रोकने 23 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां राजस्व, वन, पुलिस, सहकारिता और मंडी विभाग की संयुक्त टीमें निगरानी कर रही हैं। प्रशासन ने कहा है कि किसानों के हितों की सुरक्षा और खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।




