
-
कवर्धा।
नेशनल हाईवे-30 पर ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में 7 जनवरी को हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया है। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर कोटवार दिलीप पात्रे (60) की मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया था।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि सड़क किनारे संचालित सरकारी शराब दुकान के कारण इस इलाके में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने इसे हटाने की मांग करते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था।
जनदबाव के चलते आबकारी विभाग ने विवादित स्थल से शराब दुकान हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए नया स्थान तलाशा जा रहा है और 13 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
जिला आबकारी अधिकारी अजय धुर्वे ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र और उससे लगे सीमावर्ती ग्राम पंचायत क्षेत्रों में देशी और अंग्रेजी शराब दुकान के लिए ऐसे स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं, जो नेशनल हाईवे और घनी आबादी से दूर हों। इसका उद्देश्य भविष्य में सड़क हादसों और जनविरोध जैसी स्थितियों से बचाव करना है।
प्रशासन के इस कदम से स्थानीय लोगों को राहत की उम्मीद जगी है, जिन्होंने लंबे समय से इस स्थान पर शराब दुकान हटाने की मांग की थी।





