
बेमेतरा। जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, जांता के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के 49 विद्यार्थियों ने 9 विधाओं में सहभागिता की, जिनमें से 7 प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं में एकांकी नाटक व कहानी लेखन में प्रथम स्थान, सुवा व पंथी नृत्य तथा नवाचार में द्वितीय स्थान, जबकि लोकगीत व कविता लेखन में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का चयन 23 से 25 तारीख तक बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए किया गया है।
कार्यक्रम में सामाजिक जागरूकता से जुड़े एकांकी नाटक ने विशेष सराहना बटोरी, जिसमें नक्सल प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास, शिक्षा और सामुदायिक सहयोग की भूमिका को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। दर्शकों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और संदेशात्मक प्रस्तुति की जमकर प्रशंसा की।
विद्यालय प्राचार्य पी. एल. जायसवाल ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के परिश्रम और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। विद्यालय परिवार ने विश्वास जताया कि विद्यार्थी राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।




