
कवर्धा। नवंबर से शुरू हुआ विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2025 जिले में पूरा हो गया है। 18 दिसंबर तक फॉर्म जमा किए गए। सर्वे के बाद पूरे जिले में 67 हजार 830 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। इनमें पंडरिया विधानसभा के 33 हजार 162 और कवर्धा विधानसभा के 34 हजार 668 मतदाता शामिल हैं। हटाए जाने वाले अधिकांश नाम मृत, अनुपस्थित और स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के हैं।
सर्वे के दौरान जिले में 3 हजार 702 मतदाता संदिग्ध पाए गए हैं, जिन्हें “नो मैपिंग” श्रेणी में रखा गया है। इन मतदाताओं के परिजनों के नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिले हैं। इन्हें नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी, इसी दिन दोनों विधानसभा क्षेत्रों की प्रारंभिक मतदाता सूची जारी की जाएगी। 22 जनवरी तक दावा-आपत्ति की जा सकेगी।
पंडरिया में नो मैपिंग मतदाता अधिक
नो मैपिंग श्रेणी में पंडरिया विधानसभा से 2,067 और कवर्धा विधानसभा से 1,635 मतदाता सामने आए हैं। पंडरिया के मतदाताओं को पंडरिया एसडीएम और कवर्धा के मतदाताओं को कवर्धा एसडीएम के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी
एसआईआर के बाद मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है, जिसकी कोई अंतिम तिथि नहीं है। इसके लिए माता-पिता के दस्तावेज, स्वयं के दस्तावेज, फोटो आदि देना अनिवार्य होगा। जानकारी के लिए बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।
अंतिम मतदाता सूची 21 फरवरी 2026 को
जिले में वर्तमान में लगभग 6.71 लाख मतदाता हैं। एसआईआर के बाद 60 से 70 हजार नाम हटने की संभावना है। दावा-आपत्ति और अन्य प्रक्रियाओं के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।





