कवर्धा -: महिला महाविद्यालय भिलाई में 06 एवं 07 दिसंबर 2025 को आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे नेशनल चैंपियनशिप में देशभर से लगभग 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा के 22 विद्यार्थियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिनमें 10 विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक हासिल किए।
जूनियर बालिका अंडर 59 किलो वर्ग में कक्षा 12वीं की पलक टोण्डर ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं अनुराग चन्द्रवंशी, वासु चन्द्रवंशी, गौरव ठाकुर और अंशिका लहरे ने रजत पदक प्राप्त किए। इसके अलावा भावेश कुमार, श्रद्धा चन्द्रवंशी, अन्वी सिंह, दिव्यांशी कुर्रे एवं अपूर्वी बंजारे ने कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
टीम के कोच भावना भगत एवं मैनेजर अनिल चन्द्रवंशी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्राचार्या एम. शारदा, खेल विभाग तथा समस्त शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की।





