
कबीरधाम, छत्तीसगढ़ | दिनांक 08 दिसंबर 2025
कुण्डा थाना पुलिस ने नाबालिग को डराकर चांदी का लच्छा लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी से लूटा गया चांदी का आभूषण और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
घटना 15 अगस्त 2025 की है, जब पीड़ित नाबालिग स्कूल जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सेन्हाभाठा निवासी 25 वर्षीय दिवेन्द्र उर्फ़ देवेन्द्र साहू ने उसे रास्ते में रोककर पैसों की मांग की। पैसे न देने पर आरोपी नाबालिग को अपने घर ले गया और हथियार जैसा दिखाकर उसे डराया–धमकाया। इसके बाद नाबालिग को उसकी मां के कमरे से चांदी का लच्छा निकालकर लाने को मजबूर किया और आरोपी ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
लूट के बाद आरोपी नाबालिग को अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर ग्राम पोड़ी ले गया, जहाँ वह चांदी का लच्छा बेचने की कोशिश करता रहा, लेकिन असफल होने पर पुनः वापस गांव आ गया। घटना की जानकारी नाबालिग ने कुछ समय बाद अपनी मां को दी, जिसके आधार पर कुण्डा थाना में अपराध दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान 07 दिसंबर 2025 को पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चांदी का लच्छा और मोटरसाइकिल क्रमांक CG 09 JP 6977 बरामद की। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 308(2), 309(2), 137(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुण्डा निरीक्षक विमल लवानिया के नेतृत्व में एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर संवेदनशीलता के साथ कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।





