
14 नवंबर 2025 बाल दिवस के उपलक्ष में विनायक पब्लिक स्कूल रामनगर- शंकर नगर कवर्धा में बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक बाल उत्सव आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया।
*कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को याद करते हुए माल्यार्पण कर किया गया।*
स्कूल के निदेशक डॉ. नारायण साहू, मति लक्ष्मी साहू, मैनेजर रविन्द्र शर्मा की उपस्थिति में स्कूल के सभी बच्चों को एवं स्कूल एकेडमिक विभाग को इस अवसर पर बधाइयां एवं अशेष शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं इस कार्यक्रम के माध्यम से चाचा नेहरू जो कि बच्चों के बहुत ही चहेते थे, बच्चों के प्रति प्यार,व स्नेह भाव एवं लगाव से प्रेरित होकर अपने जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाते हैं। संस्था प्रमुख के द्वारा बाल उत्सव आनंद मेला का मतलब एवं महत्व समझाते हुए एवं बच्चों के अंदर जोश भरते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज किया गया और सभी छात्र-छात्राओं के प्रति अपना स्नेह भाव एवं आशीर्वचन व मार्गदर्शन किया।
तत्पश्चात प्री- प्राइमरी विंग के नैना भी राम विभिन्न वेशभूषा से सुशोभित नन्हे मुन्ने बच्चों का फैशन शो कार्यक्रम किया गया। एवं प्राइमरी व मिडिल विंग के बच्चों के द्वारा भी विविध कार्यक्रम के माध्यम से सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओ को भी चेयर रेस में अपनी प्रतिभा दिखलाने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इसमें सभी स्टाफ व बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना जौहर दिखलाएं।
बाल दिवस के इस अवसर पर सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं के द्वारा डिश लगाकर विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का समावेश, इंस्टॉल लगाया गया और लेन देन व व्यापार- व्यवसाय के भी गुण सीखें।
*कार्यक्रम के अंत में इस बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कूल के डायरेक्टर के द्वारा पुरस्कृत किया गया। बाल उत्सव,आनंद मेला में, मस्ती और उमंग से परिपूर्ण पिकनिक स्पॉट के रूप में भी बच्चों ने उत्साह के पल बिताये। और मजा किये।*
*इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमिक सभी स्टाफ के साथ साथ अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन के लिए,अभिभावकों के द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।*





