
(खड़ौदा कला), [03/11/2025] – संकुल स्तर पर मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सहा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री शेखरसिंह राजपूत की विशेष उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाना, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना और आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करना था।*
*💡 मुख्य बिंदु*
*समीक्षा एवं निर्देश: बैठक में सहा विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजपूत ने संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की शैक्षणिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता’ जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति, बच्चों की नियमित उपस्थिति, और शिक्षक डायरी के नियमित संधारण, युक्तियुक्तकरण विद्यालय का एकीकरण, अपार आईडी पर जोर दिया।*
*योजनाओं पर चर्चा: मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति, जाति प्रमाण पत्र, बनाने जैसे बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई।*
*अधिकारी का संदेश: एबीईओ श्री राजपूत ने संकुल प्रभारी, संकुल समन्वयक और प्रधान पाठकों को संबोधित करते हुए कहा कि, “शिक्षा की गुणवत्ता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। संकुल बैठकें शिक्षकों को नवाचारी शिक्षण पद्धतियों को साझा करने और चुनौतियों का समाधान खोजने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती हैं।” उन्होंने शिक्षकों के पेशेवर विकास को प्राथमिकता देने पर बल दिया।*
*भविष्य की रणनीति: बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षक संकुल आगामी माह में विशेष कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे, जिसका उद्देश्य शिक्षण-अधिगम सामग्री (TLM) के उपयोग को बढ़ाना और मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना होगा।*
*🤝 संकुल प्रभारी और संकुल समन्वयक की भूमिका*
*संकुल प्रभारी और संकुल समन्वयक से अपेक्षा की गई है कि वे अपने संकुल के विद्यालयों में निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें और नियमित रूप से निरीक्षण व मॉनिटरिंग करके रिपोर्ट बीईओ कार्यालय को सौंपें।*
*यह बैठक शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।*
*बैठक में संकुल प्राचार्य श्री विद्यासागर यदु ने बच्चों की सर्वांगीण विकास पर ज़ोर देते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हमारे शिक्षक काम कर रहें हैं ।*
*संकुल समन्वयक श्री रामकुमार ने संकुल में बेहतर समन्वय स्थापित करने और शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया और कहा कि हम सभी मिलकर कार्य को बेहतर ढंग से पूरा करेंगे।*
*हाई स्कूल बैहरसरी के प्राचार्य श्री सुनील कुमार केशरी ने संकुल अंतर्गत सभी शिक्षकों को एक टीम भावना से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने दायित्वों का पालन करें।*
*हाई स्कूल खड़ौदा कला के वरिष्ठ व्याख्याता श्री हरिप्रसाद शुक्ला ने अपने शिक्षकीय जीवन काल का अनुभव साझा किया । शास पूर्व माध्य शाला खड़ौदा कला के प्रधान पाठक श्री शिवकुमार वर्मा ने विद्यालय में आने वाले चुनौतियों और समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उसके समाधान की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।*
*बैठक में संकुल के प्रधान पाठक मो जलील ख़ान, नीरजाम साहू, राजेंद्र कुमार निर्मलकर , रामानुज साहू, गिरधर प्रसाद वर्मा, बालाराम धुर्वे, जलभारत खुसरो और शरद कुमार वर्मा उपस्थित थे ।*



