
कवर्धा, 15 अक्टूबर 2025। सांसद संतोष पाण्डेय की अनुशंसा पर कलेक्टर गोपाल वर्मां द्वारा जिले में अलग-अलग ग्रामों में निर्माण कार्यां के लिए 34 लाख 25 हजार 300 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। सांसद श्री पाण्डेय की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत सिंगारपुर में सीसीरोड़ निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 85 हजार 989 रूपए, ग्राम पंचायत हरदी में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम बेल्हरी ग्राम पंचायत छोटूपारा में मुरूम सड़क निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार 671 रूपए, ग्राम पंचायत सारी, चंदैनी, तालपुर में सीसी रोड़ निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपए और ग्राम पंचायत हथलेवा में सीसी रोड़ निर्माण के लिए 4 लाख 99 हजार 700 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
