कवर्धाछत्तीसगढ़रायपुर

भूतेश्वर शिवलिंग के 3 से 80 फीट होने की मान्यता

सावन के पहले सोमवार को पहुंची भक्तों की भीड़, मंदिरों में भी विशेष पूजा

आज सावन का पहला सोमवार है। इस वजह से शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ है। हर कोई भगवान शंकर के दर्शन कर उन्हें जल चढ़ाना चाहता है। ​​​गरियाबंद जिले में स्थित `भूतेश्वर महादेव` में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसी मान्यता है कि यहां शिवलिंग की ऊंचाई हर साल बढ़ती है। यहां न सिर्फ छत्तीसगढ़ से, बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अमरकंटक स्थित मां नर्मदा मंदिर में भी लोग सुबह से दर्शन करने पहुंचे। भक्तों ने यहां स्थित भगवान शंकर को जल चढ़ाया। मां नर्मदा की भी पूजा की। यहां इस बार भी बड़ी संख्या में कांवड़िये पहुंचे हैं। अमरकंटक की वादियों में बोल बम के जयकारे गूंजते रहे।

मां नर्मदा मंदिर में भी लोगों ने पूजा अर्चना की, यहां से जल लेकर भी लोग गए हैं
मां नर्मदा मंदिर में भी लोगों ने पूजा अर्चना की, यहां से जल लेकर भी लोग गए हैं

अमरकंटक मंदिर के अलावा ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भीड़ रही। कहा जाता है कि श्रावण मास में अमरकंटक स्थित मां नर्मदा कुंड से जल लेकर भगवान ज्वालेश्वर का अभिषेक अवश्य करना चाहिए।

बारिश और उसके बाद कोहरे के कारण अमरकंटक में सुबह से ऐसा नजारा रहा।
बारिश और उसके बाद कोहरे के कारण अमरकंटक में सुबह से ऐसा नजारा रहा।

अमरकंटक के नर्मदा उद्गम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का दौर लगातार जारी है। इस बार पड़ने वाले 8 सावन सोमवार में से यह पहला सावन सोमवार है। पहले दिन लोगों की भारी भीड़ यहां के प्रति आस्था को बता रही है। देशभर में 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है।

गरियाबंद के मरौदा गांव में है भगवान भूतेश्वर महादेव मंदिर।
गरियाबंद के मरौदा गांव में है भगवान भूतेश्वर महादेव मंदिर।

हर साल बढ़ती है शिवलिंग की उंचाई

गरियाबंद जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम मरौदा के जंगलों में प्राकृतिक शिवलिंग `भूतेश्वर महादेव` स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि इस शिवलिंग की उंचाई हर साल बढ़ती है। यहां न सिर्फ छत्तीसगढ़ से, बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

सावन के महीने में इस मंदिर में भारी भीड़ होती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सुबह से लोग मंदिर पहुंचते रहे। भगवान शंकर को जल चढ़ाया गया। भूतेश्वर महादेव के पुजारी रामाधार का कहना है कि हर वर्ष सावन मास में दूर-दराज से कांवड़िए (भक्त) भूतेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करने आते हैं।

भूतेश्वर महादेव के दर्शन करने भी सुबह से लोग पहुंचते रहे।
भूतेश्वर महादेव के दर्शन करने भी सुबह से लोग पहुंचते रहे।

महाशिवरात्रि पर नापी जाती है ऊंचाई

उन्होंने बताया कि हर साल महाशिवरात्रि पर भूतेश्वर महादेव की ऊंचाई नापी जाती है। भूतेश्वर महादेव को भकुर्रा महादेव भी कहते हैं। यह संभवत: विश्व का पहला ऐसा शिवलिंग है, जिसकी ऊंचाई हर साल बढ़ती है।

वर्तमान में 80 फीट है ऊंचाई

लोगों के मुताबिक शिवलिंग की पहले ऊंचाई तीन फीट थी। 1952 में 35 फीट थी और व्यास 150 फीट था। 1978 में इसकी ऊंचाई 40 फीट बताई गई। 1987 में 55 फीट और 1994 में नाप करने पर 62 फीट और उसका व्यास 290 फीट बताया गया था। अब कहा जाता है कि वर्तमान में इसकी उंचाई 80 फीट है।

MCB जिले में स्थित सिद्धबाबा मंदिर।
MCB जिले में स्थित सिद्धबाबा मंदिर।

सिद्धबाबा मंदिर में कलेक्टर एसपी ने की पूजा
मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में भी सोमवार के दिन भगवान शंकर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। भक्त बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे। कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा, एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सिद्धबाबा मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ को जल चढ़ाया है।

भोरमदेव मंदिर तक 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा

कवर्धा में प्रति वर्ष की तरह इस साल भी सावन मास के पहले सोमवार को नगर के प्राचीन पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर से ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर तक 18 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गई। जिसमें स्थानीय विधायक ममता चंद्राकर समेत तमाम पदाधिकारी भी शामिल हुए।

भोरमदेव मंदिर में दर्शन के लिए कांवड़िए भी पहुंचे हुए हैं। सुबह से यहां भक्तों की भारी भीड़ है।
भोरमदेव मंदिर में दर्शन के लिए कांवड़िए भी पहुंचे हुए हैं। सुबह से यहां भक्तों की भारी भीड़ है।

2008 से यह परंपरा लगातार जारी है। आज सुबह से ही भोरमदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए पहुंची। वहीं कांवड़िए और श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा जगह-जगह शीतल पेयजल और नाश्ता सहित भोरमदेव में विश्राम करने की व्यवस्था की गई है।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button