
कवर्धा, 09 सितम्बर 2025। रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के 46 स्वयं सेवी शिक्षक एवं ग्राम प्रभारी प्रधान पाठकों को अक्षर सम्मान से सम्मानित किया।
पूरे प्रदेश में 1 से 7 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया गया। कबीरधाम जिले में इसके समापन अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में अक्षर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने 20 ग्राम प्रभारी प्रधानपाठकों, 20 स्वयंसेवी शिक्षकों तथा 06 मास्टर ट्रेनर्स को साक्षरता महा अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने पर यह सम्मान दिया।
वर्तमान में पूरे देश में उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें इस वर्ष जो पचास हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य मिला है उसे तेजी के साथ पूरा करना है हमें इसके लिए रणनीति बनाकर पूरे जिले में इस प्रकार काम करना है कि कोई भी असाक्षर ना रहे। उन्होंने इस कार्य को तत्परता के साथ करते हुए लक्ष्य पूर्ति का संदेश दिया। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सम्मान पाने वाले सभी शिक्षकों एवं स्वयंसेवी भी शिक्षकों को हार्दिकबधाई दी।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इस अवसर पर साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एफ आर वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी देवराज सिंह , जिला नोडल अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव, विकासखंड परियोजना अधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद डड़सेना , अजय चंद्रवंशी सहित सम्मान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीगण एवं ब्लॉक तथा जिले के कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला नोडल अधिकारी श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने किया।





