कवर्धा जिले में एक शख्स ने कलेक्टर बोल रहा हूं कहकर पैसों की मांग कर डाली। उसने कहा कि हां मैं कलेक्टर बोल रहा हूं, तुम्हारा कुछ काम है। उसके बदले मुझे पैसे चाहिए। मगर अचानक आए इस फोन कॉल से युवक परेशान हो गया और उसने पुलिस से शिकायत कर दी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मामला सिंघनपुरी थाना क्षेत्र का है।
21 नवंबर को इस मामले में चंद्रनारायण(40) ने शिकायत की थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि एक दिन पहले एक नंबर से उसे फोन आया था। फोन करने वाला शख्स ने खुद को कलेक्टर बताया था। कहा था कि मैं कलेक्टर हूं, तुम्हारा निर्माण कार्य का काम है। इसके बदले 40 से 50 हजार रुपए लगेंगे। पैसे देते ही काम हो जाएगा।
शिकायत में बताया गया कि फोन करने वाले शख्स ने यूपीआई आईडी भेजी, बैंक डिटेल्स दिए थे। जिसमें उसने अपना नाम दिनेश अजगल्ले बताया था। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू की। चंद्रनारायण ने पुलिस से कहा था कि ट्रू-कॉलर में भी मैंने उसका नाम चेक किया था, उसमें भी उस शख्स का नाम कलेक्टर ही बता रहा था। राहत की बात ये रही कि चंद्रनारायम ने आरोपी को पैसे ट्रांसफर नहीं किए थे, बल्कि पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी।
उधर, पुलिस ने आरोपी का नंबर भी ट्रेस किया, तब पता चला की आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है। इसके बाद मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी इस तरह से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में भी ठगी कर चुका है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।