अशोका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने खेल के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले एवम विद्यालय का नाम रोशन करते आ रहे है प्रथम बार कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करपात्री आउटडोर स्टेडियम में आयोजित कराया गया जिसमे 70 स्कूल के लगभग 3000 बच्चों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में अशोक पब्लिक स्कूल के माध्यमिक वर्ग के विद्यार्थियों के द्वारा कबड्डी बालक वर्ग ने अपने शानदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक प्राप्त किया वही शतरंज प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की छात्रा जलधी केशरवानी ने स्वर्ण पदक लगाया वही प्राथमिक बालक वर्ग रैली रेस प्रतियोगिता में रजत पदक इसी के साथ खो खो प्रतियोगिता में हायर सेकंडरी बालिका वर्ग ने कांस्य पदक प्राप्त किया है ,
विद्यालय के प्राचार्य लोकनाथ देवांगन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्राथमिक,
माध्यमिक और हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया था जिसमें कबड्डी, खो खो, एथेलेटिक्स,स्पून रेस,कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया इस आयोजन में हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा और पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किए,
इस आयोजन में विद्यायल के चेयरमैन श्री पवन देवांगन को जिला संयोजक का दावित्व दिया गया था जिन्होंने बड़े ही अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया वही विद्यालय के खेल शिक्षक मनीष निषाद को क्रीड़ा जिलासंयोजक व राजा जोशी को कबड्डी खेल व मीरा साहू को खो खो संयोजक बनाया गया था जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिए,
विद्यालय के छात्राओं के द्वारा कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में पदक लगाने के उपलक्ष्य पर संस्था के चेयरमैन पवन देवांगन,श्रीमति सारिका देवांगन, प्राचार्य लोकनाथ देवांगन,उपप्राचार्य श्री ज्ञानेश्वर साहू, एडमिन सागर नामदेव, लेखापाल अभिषेक केसरवानी, सहायक लेखापाल दीपचंद गेंद्रे,शैलेंद्र वर्मा एवम समस्त स्टॉप ने बहुत बहुत बधाई दिए साथ ही उनकी उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना किए।।।