बेमेतरा:- जिला बेमेतरा का एक मात्र डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता जो की एक ऐसा विद्यालय है जो अपने सी बी एस ई शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्रियात्मक एक्टिविटी, गतिविधियों के लिए
के लिए जाना जाता हैं, विद्यालय में आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में अनेकों प्रतियोगिता आयोजित किया गया,विद्यालय के सात सौं विद्यार्थियों को समूहों (हाउस)में पहला दयानंद हाउस, दूसरा श्रद्धानंद हाउस ,तीसरा महात्मानन्द हाउस, चौथा विवेकानंद हाउस में कुल चार हाउसों में विभाजित कर आपस मे प्रतियोगिता आयोजित करवाया जाता हैं जिसमें आज के प्रतियोगिता में, चित्राकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता विषय हमारा भारतीय संविधान, निबंध- लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध लेखन में थीम “भारत लोकतंत्र की जननी” व “हमारा सविधान” पर बच्चों ने निबंध लिखें। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज 26 नवबंर का दिन हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण हैं आज ही के दिन डॉ साहब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा पूरे 2 वर्ष 11 माह व 18 दिन के कड़ी मेहनत से हमारा सविधान तैयार किया गया था। कार्यक्रम में डी ए व्ही स्कूल जाँता के प्राचार्य पी एल जायसवाल ने सर्वप्रथम डॉ साहब भीमराव अंबेडकर जी को पुष्प गुच्छ, माल्या अर्पण किए व दिप प्रज्वलित करके आज के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में बताया कि जब देश के संविधान को अपनाया गया था. तो 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने विधिवत रूप से संविधान को स्वीकार किया एवं. इसके ठीक दो महीने बाद 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था.इस दिन से ही गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। प्राचार्य श्री जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि हमारे मौलिक अधिकार और कर्तव्यों को याद दिलाने के लिए संविधान दिवस मनाया जाता है। उसके बाद भारतीय संविधान की इतिहास को विस्तार से अपने भाषण मे बताया कि हमारा संविधान विश्व की सबसे जटिल व एक बहुत बड़ा सविंधान है। साथ ही स्कूल की सामाजिक विज्ञान के शिक्षिका सरिता साहू ने सभी स्कूल के छात्र- छात्राओं व शिक्षक- शिक्षिकाओ को सविधान प्रतिज्ञा (प्लेज)कराया गया, व सविधान दिवस के विशेष अनेकों अनुच्छेद का बारीकी से जानकारी दिए । संस्था के कम्प्यूटर शिक्षका रेणुका पटेल, वरिष्ठ शिक्षक ललित देवांगन व अभिषेक दुबे ने सविधान के विशेष नीव को बताते हुए अपना भाषण प्रस्तुत किए। संगीत शिक्षक राजा तंतुवाय, कुसुम साहू , आयुषी जैन, विमल स्कूल के मार्गदर्शन में भाषण व चित्र कला प्रतियोगिता का शानदार आयोजन में छात्र- छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर भाग साथ ही संविधान दिवस के विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लिए आज का प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रद्धानन्द हाऊस 3 अंको प्रथम, दयानन्द 2 अंक एवं महात्मा नन्द हाऊस 2 के साथ द्वितीय स्थान रहा, विवेकानंद हाऊस 1 अंक के साथ तृतीय स्थान रहा। प्रचार्य जायसवाल ने सभी छात्र -छात्राओं ,अभिभावकगणों व स्कूल स्टाफ को संविधान दिवस की बधाई व शुभकामनाएं। आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के शिक्षकगण ललित देवांगन, अखिलेश पटेल, अनिल चन्द्रवंशी, कैलाश सिंह ,गोविंद साहू, राजा तन्तुवेय, छोटू राम साहू, निशु गुप्ता, आयुषी जैन,मनीषा सोनी, रितिका साहू, रेणुका पटेल, सरिता साहू, दीपिका वर्मा, अभिषेक दुबे, नम्रता चतुर्वेदी, मधुस्मिता बेहरा, उमेश साहू, विमल साहू, कुसुम साहू,देवीका जैन, सुखदेव ,विजय, नरेश, रामेश्वरी, युवराज़ आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाए, व सभी ने अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई।