दिनांक 30/11/2024 को जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 23 के जनपद सदस्य मीनाक्षी आसकरण धुर्वे ने ग्राम पंचायत रेंगाखार खुर्द के आश्रित ग्राम कोडार में मुख्यमंत्री अधोसरचना मद से हरी पटेल के घर से विजय के घर के पास 7 .00 सात लाख रुपए की लागत से सी सी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया l प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कुंभकरण गोंड पूर्व जनपद सदस्य ने बताया कि नदी के किनारे हरि पटेल के घर के पास पटेल मोहल्ला में बारिश के दिनों में कीचड़ से गली लतफ़त हो जाता था lमोहल्ले वासी को आने – जाने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था l सी सी रोड बनने का बाद कीचड़ से निजात मिल सकेगा l जनपद सदस्य श्री मति मीनाक्षी आसकरण धुर्वे ,सरपंच श्री विजय बाचकर एवं ग्राम वासी कोडार ने बड़े ही हर्ष के साथ माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ,माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है
उक्त अवसर पर l
मीनाक्षी आसकरण धुर्वे जनपद सदस्य विजय बाचकर सरपंच रेंगाखार खुर्द परस पटेल,दौलत पटेल, सहस राम पटेल गोपी पटेल,जोहन पटेल ,खेलन पटेल ,गिरधारी , सुंदर, विजय राम ,रामभजन ,अनीता मानिकपुरी ,बलराम,अरुण,राजेश,आलोक पटेल,नवधा पटेल,कुंभकरण ,संजय बाचकर प्रमोद चंद्रवंशी चंद्राकर , रितकुंवर, गोतरहिन निषाद ,कुमारी बाई,निर्मला बाई,देवकुमारी,मीना पटेल, जयंतीन बाई सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित रहे l