कवर्धा, 24 सितम्बर 2024। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन कवर्धा अंतर्गत वयोवृद्ध कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल में वयोवृद्ध जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मूल उद्देश्य वयोवृद्धो को समय रहते घातक बीमारियों से बचाना और निःशुल्क इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराना। शिविर का आयोजन कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.राज, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. केशव ध्रुव एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.राज ने बताया की ’’वयोवृद्ध कार्यक्रम के तहत जिले में सूचना शिक्षा और संचार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, स्वास्थ्य चर्चा के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर को जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मनाया गया। इस शिविर में कुल 2115 वयोवृद्धो का जांच किया गया साथ ही उन्हें सलाह भी दी गई की नियमित रूप से जांच करने से समय रहते बीमारी की पहचान और उसका इलाज करने में आसानी होती है। शिविर में विशेष रूप से 60 वर्ष से ऊपर की आयु समूह के लोगों का येलो कार्ड बनाया गया। अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा जांच की गई नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्र का परीक्षण कर विशेष रूप से मोतियाबिंद की जांच की गई। इस अवसर पर लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए भी जानकारी प्रदान की गई। जिला अस्पताल में शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉक्टर हर्षित तुवानी चिकित्सा अधिकारी का सहयोग रहा।