कवर्धा, 14 सितंबर 2024 दिल्ली पब्लिक स्कूल, महराजपुर कवर्धा मे आज प्राथमिक चिकित्सा दिवस (First Aid Day) के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा के महत्व से अवगत कराना और स्कूल में प्राथमिक चिकित्सा किट (First Aid Kit) का प्रबंध सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम के तहत छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी विभिन्न तकनीकों और उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल परिसर में दो प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध कराई गईं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
इस विशेष आयोजन के दौरान,तीन डॉक्टरों की नियुक्ति ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक चंद्रवंशी द्वारा की गई,जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. गोपाल चन्दवंशी (आयुष आरएमए), डॉ. बलवंत कुमार बेरवंशी (पर्यवेक्षक), डॉ. सूर्यकान्त चौरिया (आयुष आरएचओ) विद्यालय प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि प्राथमिक चिकित्सा किट की जानकारी और इसका सही उपयोग स्कूल के हर बच्चे तक पहुंचाया जाए। यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा, “स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है,और इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को न केवल शारीरिक सुरक्षा प्रदान करते है बल्कि उन्हें जीवन में आवश्यक स्वास्थ्य ज्ञान भी देते हैं।