श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 में अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी शामिल हुए | यह कार्यक्रम संस्थान के द्वारा *दर्शन इतिहास का, परिवर्तन आज का* पर आधारित था । जिसके माध्यम से श्री कृष्ण जी द्वारा अर्जुन को दिया गया ब्रह्म ज्ञान को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास है । वहीं ब्रह्म ज्ञान आज दिव्य गुरु सर्व आशुतोष महाराज प्रदान कर रहे हैं । दिव्य गुरु के द्वारा लाखों लोगों को यह ब्रह्म ज्ञान दिया जा चुका है।हजारों की संख्या में मौजूद भक्तगण इस महोत्सव की साक्षी बने | इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ओलंपिक पदक विजेता सुश्री मनु भाकर , केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत,केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव भाजपा अरुण सिंह, मनोज तिवारी सांसद दिल्ली, कमलजीत शहरावत सांसद दिल्ली, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रमुख स्वामी नरेन्द्रानंद lस्वामी नरेशानंद स्वामी अखिलेशानंद प्रभारी छत्तीसगढ़ , सहित संस्थान के सभी राज्यों के गुरु भाई बहन सेवादार एवं छत्तीसगढ़ से , जीवन साहू उपाध्यक्ष सहकारी सेवा समिति रणवीरपुर, नरेंद्र देवांगन पार्षद, राजेश महाना वकील सरायपाली , एवं लाखों की संख्या में श्रीकृष्ण भक्त भाई बहन श्रद्धालुगण उपस्थित रहे|
उक्त कार्यक्रम जानकारी संस्थान से जुड़े गुरु भाई भागीरथी साहू मंत्री भाजपा मंडल पांडातराई एवं जिला संगठन मंत्री साहू संघ कबीरधाम,अध्यक्ष साहू समाज श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति ने दिया|