. *प्रेस विज्ञप्ति*
*युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव पलक वर्मा व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा , युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व कबीरधाम जिला प्रभारी जसमित (सोनू) शर्मा के निर्देशानुसार् एवं पंडरिया विधायक प्रत्याशी रहे नीलकंठ चंद्रवंशी के मार्गदर्शन अथवा युवाओ के संचालक आनंद सिंह जी के अगुवाई मे युवा कांग्रेस कबीरधा द्वारा किया गया जेल भरो आंदोलन*
*कबीरधाम- बीते बालौदाबाजार घटना मे सतनामी समाज के बेकसूर लोंगो व कांग्रेस विधयाक देवेंद्र यादव एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे NSUIके विधान सभा अध्यक्ष सूर्यांकांत वर्मा को गृह मंत्री के पुलिस जबरन गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसकी रिहाई को लेकर कबीरधाम युवा कांग्रेस के द्वारा सिग्नल चौक कवर्धा से रैली निकालकर सिटी कोतवाली थाना कवर्धा मे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने दिये गिरफ्तारी*
*बालौदाबाजार घटना मे उपद्रवी असमाजिक तत्व के लोंगो द्वारा आगजनी को अंजाम दिया गया जिसमे पुलिस उन उपद्रवी लोंगो को पकड़ने मे असमर्थ रहा अपने नाकामी छुपाने के लिए निर्दोष लोंगो को जेल मे ठूसा गया*
*जन सेवक आनंद सिंह के बताया की प्रदेश सरकार केवल आजारकता का माहौल बनाकर प्रदेश की जनता को छल रही है चारो तरफ लूट डैकेत हत्या बलत्कार चाकू बाजी जैसे अपराध बढ़ते जा रहे है इन्ही नाकामिओ को छुपाने सत्ता का दुरपयोग कर विधयाक देवेंद्र यादव व सैकड़ो सतनामी समाज के ब्यक्तिओ को गिरफ्तार किया गया जिसका पुरजोर विरोध करते है।*
*युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोसले ने बताया की – बौदाबाजार की घटना एक सोंची समझी रणनिती था भाजपा सरकार के पास इतनी बड़ी खुफिया एंजेंशी है उसके बाद भी सरकार के किसी भी एजेंसी को भनक तक नही लगा इससे साफ दिखाई पड़ता है की भाजपा सरकार असली आरोपी को पकड़ने मे असफल रहा और निर्दोष लोंगो को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है*
*इतिहास मे पहली घटना है जो सतनामी समाज के इतने निर्दोष लोंगो को जेल भेजा गया ये सब समाज और जनता याद रखेगी माननीय मुख्य मंत्री विष्णु देव शाय जी गृह मंत्री विजय शर्मा जी शासन मे धुत नजर आ रहे है और पूरे प्रदेश मे कानून ब्यवस्था खराब हो गया है प्रदेश के हर जिले मे बड़े बड़े अपराध हो रहे लेकिन प्रशासन आँख मे पट्टी बांध मौन बैठे हुवे*
*विधानसभा अध्यक्ष कवर्धा वाल्मिकी वर्मा व विधान सभा पंडरिया तेजश्वी चंद्रवंशी ने कहा कि ये है घटना गिरौदपुरी के अमरगुफा में जैतखाम को आरी से कटे और तोड़े जाने की घटना को लेकर सोमवार 10 जून को सतनामी समाज द्वारा बलौदाबाजार के मैदान में कलेक्ट्रेट घेराव का आह्वान किया गया,जिसमें हजार की संख्या में लोग शामिल हुए,प्रदर्शन को समझने में शासन प्रशासन से चूक हुई और घटना क्रम को सम्हालने की बजाय कानून व्यवस्था बनाने में नाकाम हुए,इस घटना में सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए निर्दोष समतनामी समाज और कांग्रेस से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव,युवा* *कांग्रेस,एनएसयूआइ के सैकड़ों लोगों जो नफरत की राजनीति के तहत बदले की भावना से गिरफ्तार करने का काम बीजेपी की सरकार कर रही है।जो जितना भी निंदा की जाए कम है।सरकार जो दोषी है उसको पकड़े और जिसका कोई सरोकार नहीं उसको रिहाई करे।साथ ही सीबीआई जांच कर नारको टेस्ट कर घटना की तत्परता से उच्च स्तर में जांच की जाए।न की अपनी नाकामी को छुपाया जाय।*
– *सतनामी समाज के लोंगो को दबाने का प्रयास किया जा रहा है भाजपा के सरकार द्वारा ये अत्याचार नही सहेंगे सतनामी समाज के लिए हमेशा खड़े रहने वाले विधायक देंवेद्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया जो की विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है लेकिन माननीय विजय शर्मा जी आवाज दबेगा नही बल्कि आवाज़ और दोगनी होगी जितना भी प्रयास कर लो दबाने के लिए पूरे प्रदेश के युवा देवेंद्र यादव के साथ है।*
*उक्त कार्यक्रम मे- अश्वनी वर्मा मोनू ठाकुर, शिव गायकवाड़, आकाश केशरवानी ,शितेश ,राहुल सिन्हा , आंनद कुम्भकार, अजय बंजारे प्रदीप यादव, विष्णु नेताम, प्रशांत खांडे ,रामगोपाल वर्मा, कन्हैया रजक, सुरेश पटेल, रामा विश्वकर्मा, आरिफ खान, श्रवण साहू , मुकेश सिन्हा इशाक खान, राजकुमार अनंत, खोवा भास्कर, श्यामू धुलिया, कौसल साहू, गनी साहू, हनी सिंह, जितेन्द्र सिन्हा, विकास हिनवानी, मणिकांत त्रिपाठी,पंचू कोरिया,भागीराम साहू,संजय ध्रुर्व माधवेश,सुरेश पटेल,रामगोपाल वर्मा,विष्णु सिंह नेताम,हेमंत ठाकुर,चंद्रशेखर नागराज,अमित वर्मा, आनंद कुम्भकार,डाकेश्वर श्रीवास,अयोध्या साहू,पदुम सेन, चंद्रहास बंजारे,विक्की लहरे,साबाराम पटेल,आनंद चंद्रवंशी,पप्पू चंद्रवंशी, मनोज वर्मा,नीलेश वर्मा,हेमंत वर्मा,जलेश बघेल, हीरा रात्रे,, गोकुल साहू,सुरेश साहू,अमन वर्मा,वीरेंद्र वर्मा, रामनारायण वर्मा,अजय जायसवाल, लुकेश वर्मा ,मनोज चंद्रवंशी, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता रहे उपस्थित।।*