कवर्धा, 07 अगस्त 2024। कलेक्टर जनमेज महोबे के निर्देश पर कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा में कृषि विभाग के सेवारत कर्मचारियों का प्रशिक्षण बुधवर को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. बी. पी. त्रिपाठी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर उन्होंने केन्द्र की गतिविधियों एवं उद्देश्य की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसलों में समन्वित पौध प्रबंधन एवं वैज्ञानिक विधि द्वारा कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करना है। धान की बीमारी हेतु उपयोगी सलाह धान में झुलसा बिमारी के लक्षण यदि आंख या नाव आकार के दिखते है तो किसान भाई पोटाश 10 किलो प्रति एकड़ एवं ट्राइसाइक्लाजोल 120 प्रति एकड़ छिड़काव करें एवं धान में जीवाणु जनित झुलसा रोग जैसे पत्ती ऊपर से नीचे की तरफ अगर वी आकार की या किनारे सुखती है, तो किसान भाई स्टेप्टोसाइक्लीन 12 ग्राम एवं मैनकोजेब 250 ग्राम का छिड़काव करें साथ ही भूरा धब्बा के लक्षण दिखने पर मैन्कोजेब 250 ग्राम अथवा ट्राइसाइक्लाजोल 120 ग्राम का छिड़काव करें। इसके साथ ही सोयाबीन, अरहर, उड़द, मूंग, गन्ने मे लगने वाले प्रमुख कीट व्याधि की जानकारी सभी को दी गई।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा के विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे खरीफ फसलों में खरपतवार, जल, उर्वरक प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य एवं जैविक खेती, उद्यानिकी फसलों की उत्पादन तकनीक, प्रक्षेत्र योजना एवं प्रक्षेत्र अभिलेख तथा पशुओं में होने वाले संक्रामक रोग एवं उसका निदान, प्रमुख कृषि यंत्रों की विस्तृत जानकारी श्रव्य एवं दृष्य माध्यम से प्रदान की गयी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा प्रक्षेत्र फार्म पर बीजोत्पादन कार्यक्रम के तहत रेज्ड बेड फरो, ब्राड फरो, अंतवर्तीय फसल विधि द्वारा सोयाबीन का अवलोकन, औषधीय रोपणी का प्रदर्शन एवं क्राप कैफेटेरिया में धान की छत्तीस, सोयाबीन की आठ, मूंग की एक, उड़द की एक, मुर्गी पालन इकाई, पशुधन उत्पादन इकाई एवं मछली सह बत्तख पालन का अवलोकन, विभिन्न प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अलग-अलग दिवस में किया गया, जिससे वे अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर सके। कार्यक्रम में आइपीएल बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बायोएजेन्ट के महत्व का प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बी.टी.एम एवं ए.टी.एम. सहित कुल 80 प्रतिभागी उपस्थित थे।