कबीरधामकवर्धा

कलेक्टर ने सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही वीडियो की जांच करने तत्काल संज्ञान में लिया

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की सत्यता सामने आई

कवर्धा, 27 जुलाई 2024।कबीरधाम जिले के स्थानीय सोशल मीडिया में शुक्रवार को जिले के बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम पंडरिया में संचालित स्कूल के सन्दर्भ में “स्कूल के छत से टपकते पानी से बचने, छत्ता लेकर पढ़ रहे है बच्चे” इस तरह की वीडियो और खबर तेजी से वायरल हो रही थी।

 

कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने इस खबर और वीडियो की सत्यता जांचने के लिए तत्काल संज्ञान में लिया और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, बोड़ला एसडीएम को निर्देशित किया। बोड़ला एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उसकी जांच कराई गई। जांच में सत्यता सामने आई है। जांच रिपोर्ट में बतलाया गया कि पिछले तीन दिनों से वनांचल में तेज बारिश हो रही है, और एक कक्षा में छत का पानी रिसता है जिसके कारण पंडरिया स्कूल में छुट्टी दी गई है, सिर्फ मध्यान्ह भोजन संचालित हो रही है। गांव के बच्चे निर्धारित समय पर मध्यान्ह भोजन करने आते है। स्कूल के शिक्षक ने प्रधानपाठक को जानकारी दी कि तेज बारिश की वजह से स्कूल के एक कक्षा में छत से पानी का रिसाव ज्यादा हो रहा है। मौसम सामान्य होते तक यहां कक्षा संचालन उचित नही है, इसके जगह में स्कूल परिसर में बने अतिरिक्त कक्ष में कक्षा संचालित किया जा सकता है। प्रधान पाठक ने ग्राम के पंच-सरपंच और ग्राम के अन्य सदस्यों को बुलाकर अतिरिक्त कक्षा का निरीक्षण कराया। उस समय भी बारिश हो रही थी, चुकी उस समय मध्यान्ह भोजन कर कुछ बच्चे स्कूल पर ही रुक थे। निरीक्षण के समय ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्चों को छत्ता पकड़ा कर इसकी वीडियो बनाई गई, और उन्हें वाइरल किया गया।

 

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने रिपोर्ट में बतलाया है कि पिछले तीन- चार दिनों में वनांचल में तेज बारिश होने छत का पानी का रिसाव ज्यादा होने के कारण मौसम सामान्य होने तक छुट्टी दी गई है ऐसी स्थिति में छत्ता लेकर पढ़ाई करते हुए स्कूली बच्चों की वीडियो प्रायोजित प्रदर्शित हो रही है। आज तक बच्चो कों कक्षा में छत्ता पकड़ाकर पढ़ाई नही कराई गई है।

बोड़ला एसडीएम  गीता रायस्त ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक और प्रधान पाठक और ग्राम प्रमुखों के उपस्थित में कराई गई जांच रिपोर्ट को कलेक्टर को प्रेषित की है। जांच में यह भी बताया गया है कि स्कूल के शौचालय में पेड़ गिरने की घटना जून माह एक माह पुरानी घटना है।

 

कलेक्टर ने पंडरिया स्कूल परिसर में निर्मित अतिरक्त कक्ष में कक्षा लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही स्कूल छत मरम्मत कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button