
कवर्धा, 04 दिसंबर 2025। उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर और कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी के मार्गदर्शन में भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा द्वारा गन्ना किसानों को नियमित भुगतान किया जा रहा है। पेराई सीजन 2025-26 के लिए एफआरपी 329.05 रुपये प्रति क्विंटल में से प्रथम किश्त के रूप में 200 रुपये प्रति क्विंटल दर से कुल 6.53 करोड़ रुपये का भुगतान 30 नवंबर 2025 तक गन्ना विक्रय करने वाले 2,596 किसानों को जारी किया गया।
वर्तमान सत्र में अब तक 38,880 मी. टन गन्ना पेराई कर 33,495 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया जा चुका है। कारखाना प्रबंधन ने किसानों से परिपक्व, साफ-सुथरा और बिना जड़ वाला गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है, जिससे रिकवरी प्रतिशत बढ़े और किसानों को अधिक लाभ मिल सके। आगामी अवधि में भी किसानों को नियमित भुगतान की कार्ययोजना जारी है।




