कबीरधामकवर्धा

नए शिक्षा सत्र से पहले बुनियादी अधोसंरचना, मरम्मत, निर्माण कार्य पर समुचित क्रियान्वयन करें-कलेक्टर

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, नए शिक्षा सत्र प्रारंभ के संदर्भ में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कवर्धा, 28 मई 2024। कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने सोमवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दुर्गावती चौक कवर्धा के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय मैराथन सह प्रशिक्षण बैठक ली। बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग  आर. एल. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई. डी. साहु विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नए शिक्षा सत्र की तैयारी पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बुनियादी अधोसंरचना, मरम्मत, निर्माण कार्य, शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं आवश्यकता आधारित विशेष कोचिंग कक्षा संचालन पर चर्चा कर समुचित क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

बैठक में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों के लिए आयोजित समर कैम्प, आगामी शिक्षा सत्र की पूर्व तैयारी, शाला भवन की साफ सफाई, शाला प्रवेशोत्सव, शाला विकास समिति की विशेष बैठक आयोजन, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, निःशुल्क गणवेश वितरण तथा पात्र हितग्राही विद्यार्थियों को निः शुल्क सरस्वती सायकल, छात्रवृत्ति, बुनियादी अधोसंरचना, निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में इंस्पायर अवार्ड मानक, विद्यार्थी जाति, निवास प्रमाणपत्र, पदोन्नति, सेवा पुस्तिका संधारण, शिक्षक सम्मान, शिक्षा का अधिकार, मध्याह्न भोजन सह न्यौता भोज, किचन गार्डन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वेंडिंग मशीन सिनेटरी पेड की अद्यतन स्थिति, भण्डारण व अपलेखन, निजी विद्यालय मान्यता व शुल्क, लम्बी अनुपस्थिति कर्मचारी, अनुकम्पा नियुक्ति, अवकाश नियम, मण्डल परीक्षा परिणाम व स्थानीय परीक्षा आंकलन के साथ ही दस बिन्दुओं का शाला प्रवेश उत्सव चेकलिस्ट पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक सह प्रशिक्षण में जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा  विनोद श्रीवास्तव, सहायक संचालक  एम.के.गुप्ता,  यू.आर.चन्द्राकर,  डी.जी.पात्रा, एम.आई.एस.प्रशासक  सतीश यदु, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  एस.एल पन्द्रो बोडला,  जी.पी.बनर्जी पण्डरिया,  एस.के.भास्कर स.लोहारा,  संजय जायसवाल कवर्धा व सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, खण्ड स्त्रोत समवन्यक एवं समस्त सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्यगण उपस्थित थे।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button